Menu

Chaudhary Mahavidhyalaya विजय नगला के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग बरेली-बदायूं (25 किलोमीटर)

Secretary Message

listin

बरेली बदायूँ राजमार्ग पर बरेली व बदायूं के मध्य स्थापित चौधरी महाविद्यालय ग्रामीण अंचल के हरे-भरे वातावरण में स्थित है। चौधरी महाविद्यालय की स्थापना ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्र/छात्राओं के शैक्षणिक व सामाजिक, आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से की गयी है मेरा मानना है कि देश का सर्वागीण विकास ग्रामीण क्षेत्र के विकास में निहित है।

इस उद्देश्य के साथ ग्रामीण युवाओं के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुये चाघरी महाविद्यालय की स्थापना की गयी है। आपके द्वारा महाविद्यालय में प्रवेश लेने से हमारे समूचे प्रबन्धतन्त्र को प्रसन्नता होगी कि हम इस संस्थान के माध्यम से आपके व्यक्तित्व का समग्र एवं चतुर्मुखी विकास कर सकें।

डॉ. शैली सिंह

सचिव / प्रबन्धक चौधरी महाविद्यालय